Neelkamal singh Biography
Neelkamal singh Biography
नीलकमल सिंह कौन हैं?
नीलकमल सिंह भोजपुरी भाषा के मशहूर गायक और अभिनेता हैं। Neelkamal Singh बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले हैं। आज नीलकमल सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
इन्होंने अपने संघर्ष और परिश्रम और अपने जादुई अवाज से भोजपुरी इन्डस्ट्री में अपना लोहा मनवा चूके हैं।
एक समय था जब Neelkamal singh सपने देखा करते थे कि काश मेरा भी बड़ी कम्पनी से गाने आता, तो भाई बता दे आप लोगो को, आज Neelkamal Singh से गाना गवाने के लिए बड़ी-बड़ी कम्पनी खुद इनसे संम्पर्क कर रहीं हैं।
इनके गाने कि बात करें तो इनके गाने में अश्लीलता कम होता है न के बराबर और ये मीड़िया में आने से बचदिया. और इन्होंने लगातार हीट पे हीट गाने देते आ रहे हैं।
और ये स्टेज शो नहीं करते हैं इसका एक खास कारण भी है हम आगे इस बात कि चर्चा करेंगे।
Neelkamal Singh किस जाती या समुदाय से आते हैं?
दोस्तों, इनकी जाती या बिरादरी कि बात करें तो नीलकमल सिंह कुशवाहा समाज से आते हैं। और बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले हैं। और इनका जन्म 01 अक्टूबर 1993 को हुआ था।
Neelkamal Singh किस गाने से फेमस या वायरल हुए ?
दोस्तों, नीलकमल सिंह ने अपना पहला गाने 2003 में गाया था। "मौसी के चुम्मा लेल ए पापा" ये गाना काफी पसंद किया गया और उसके बाद ढ़ेर सारे गाने हैं। "लईका तोहरे के पापा करता", फिर "हिरोइन हो हिरोइन" ने तो तहलका मचा दिया।
और पुरी दुनिया में मशहुर हुए और यह गाना पूरी दुनिया में बजा इस तरह से काफी लोगो का प्यार मिला और इनके गाने भी trainding में आने लगे और फिर इनका गाना आता है "कमर करे लच लचा लच" यह
गाना भी काली पोपुलर हुआ और फिर "महरून कलर साड़िया" ये गाना क्या गाना है और मित्रों ये गाना सबसे ज्यादा रील्स बनने वाला गाना बना काफी अच्छा गाना है।
इस गाने ने धूम मचा दिया इस गाने में दिनेश लाल यादव और अम्रपाली दुबे ने अभिनय किया है। अच्छा गाना है। और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप इससे भी बड़ा गाना लाए और दर्शकों का खूब मनोरंजन करें और खूब प्यार पाये।
नीलकमल सिंह कि गर्लफ्रेंड़ कौन है?
भाईयों और बहनों नीलकमल सिंह की गर्लफ्रेंड की बात करी जाय तो यह बात कही पर चर्चा में तो नहीं है। पर ज्यादा तर उनका जो गाना हैं।
वो सृष्टी उत्तराखंडी के साथ करते और इनके बीच रोमांस कि चर्चा तो नहीं है परन्तु ,किन्तु उत्तराखंड़ी जी का गाना भी किसी और के साथ नहीं आता है और जाहिर है कि गर्लफ्रेंड़ तो वहीं है। और जोडी़ भी काफी अच्छी है और लोग पसंद भी करते हैं।
दोस्तों हमने चर्चा किया था कि नीलकमल सिंह स्टेज शो नहीं करते हैं तो मैनें कहा था कि हम आगे इस बात कि चर्चा करेगें। तो चलिए प्रश्न ले लेते हैं।
नीलकमल सिंह स्टेज शो क्यों नहीं करते है?
दोस्तों, आप लोगों के मन में यह जिज्ञासा होगी कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है या ऐसा क्या हुआ कि "नीलकमल सिंह" जो आज एक मशहूर सिंगर होते हुए भी स्टेज शो नहीं करते, जिससे उनको काफी फाईनेंशियल नुकसान है।
यह जानते हुए भी नहीं करते स्टेज शो तो दोस्तों मैं आप सब को यह बताना चाहूंगा कि यह एक दुखभरी कहानी है। नीलकमल सिंह स्टेज शो पहले करते थे, लेकिन एक दिन वो स्टेश शो कर रहे थे उनके भाई का तबीयत खराब हो था।
और नीलकमल सिंह स्टेज शो कर रहे थे उनको फोन किया गया पर वो शो छोड़कर नही आ सकते थे क्योंकि वहां भी किसी का पैसा लिए है और सामने वाले का इज्जत का सवाल है जब अगले दिन घर पहुंचे तो उनके भाई का देहांत हो चुका था।
उस दिन के बाद से नीलकमल सिंह ने एक भी स्टेज शो नहीं किया तो दोस्तों यह जानकारी आप सब को कैसा लगा हमें बताए और कमेंट करे।




टिप्पणियाँ